मेदनीनगर (पलामू)
लायंस क्लब ऑफ मेदनीनगर का वार्षिक इंस्टॉलेशन समारोह इस वर्ष एक नई ऊर्जा और पारिवारिक उत्साह के साथ गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल, रांची रोड में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर लायन गुरबीर सिंह को अध्यक्ष, प्रियंका आनंद साहू को सचिव तथा रोहित जैन को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ, उपाध्यक्ष लायन लिली मिश्रा, एवं कार्यकारिणी टीम के सभी सदस्यों को भी उत्तरदायित्वों की शपथ दिलाई गए
समारोह के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त पलामू श्री जावेद हुसैन, जो स्वयं क्लब के मानद सदस्य भी हैं, ने नई टीम को बधाई देते हुए पुराने कार्यकाल के जनसेवी कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा:
“यह टीम एक संयुक्त परिवार की तरह दिखती है। समाज सेवा में ऐसी टीमों का योगदान अतुलनीय होता है। प्रशासनिक सहयोग हम हर संभव देंगे।”
लायंस डिस्ट्रिक्ट 322A के गवर्नर लायन संजय कुमार ने क्लब की स्थापना प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए नई टीम की भरपूर प्रशंसा की और हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया।
इंडक्शन ऑफिसर लायन समीर खन्ना ने क्लब के उद्देश्यों और सेवा मूल्यों को नए सदस्यों के समक्ष रखा
नव-नियुक्त अध्यक्ष गुरबीर सिंह ने अपने भावनात्मक वक्तव्य में कहा:
“अध्यक्षता कोई गौरव नहीं, बल्कि एक सेवा-कर्तव्य है। मुझे इस योग्य समझने के लिए मैं सभी सदस्यों का आभारी हूं। स्वास्थ्य सेवा की निरंतरता के साथ, हम इस वर्ष बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे।”
उन्होंने बताया कि क्लब में चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों, व्यवसायियों सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञ जुड़े हैं, जिनके सहयोग से क्लब को हमेशा मजबूती मिली है।
इस समारोह को उत्साहित और पारिवारिक बनाने में लायंस महिला टीम का विशेष योगदान रहा।
लायन आकांक्षा जायसवाल के संयोजन में “ अनेकों गेम्स कार्यक्रम” के साथ सावन उत्सव का आयोजन हुआ जिसमें पति-पत्नी और बच्चों ने मिलकर विभिन्न मनोरंजक खेलों और गतिविधियों में भाग लिया। इसने पूरे माहौल को आनंदपूर्ण और पारिवारिक बना दिया।
सभी विशिष्ट अतिथियों ने मंच से नई टीम को बधाई देते हुए बीते कार्यकाल में किए गए समाजसेवी प्रयासों की सराहना की और डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ को उनके समर्पण और नेतृत्व के लिए शुभकामनाएं दीं।
समारोह में लायंस क्लब फेमिना की अध्यक्षा श्रीमती संगीता शंकर, सचिव अरविंदर कौर एवं टीम,
लायंस क्लब डाल्टेनगंज से अध्यक्ष लायन रूपेश कुमार, लायन सुधीर अग्रवाल, एवं पूरी टीम,
लायंस क्लब गढ़वा ग्रीन से अध्यक्ष एवं पूरी टीम ,
गुरुकुलम स्कूल के अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री सतवीर सिंह राजा,
फेडरेशन ऑफ व्यापार संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता चित्तेश मिश्रा सहित शहर के अनेकों प्रतिष्ठित नागरिकों ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
गुरुकुलम स्कूल एवं SLA पब्लिक स्कूल, शाहपुर के बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
द कराटे एकेडमी से सुमित कुमार द्वारा बच्चों के कर्राटे आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति अद्भुत रही।
इसके बाद लायन श्रीकांत कुमार की संगीतमय प्रस्तुति ने समारोह को भावनात्मक रूप से ऊंचाइयों पर पहुंचाया। सभी सदस्य गीत-संगीत के साथ आनंद लेते रहे और आगामी सेवा सत्र की योजनाओं पर चर्चा हुई।
मंच संचालन लायन इंद्रजीत सिंह डिंपल ने किया धन्यवाद ज्ञापन परिमल प्रसून द्वारा किया गया!
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में लायन रंजन अग्रवाल निलेश चंद्र, रवीश कुमार ,अमुक प्रियदर्शी ,राघवेंद्र सिंह, डॉ. निशांत, मुकेश अग्रवाल, अनूप कुमार, मनोज सोनी, रितेश कुमार, प्रदीप नारायण, अमुक प्रियदर्शी, फिरोजुद्दीन अंसारी, डॉ. अमित सिंह, विकास कुमार सेठी ,डॉ. अभय कुमार,डॉ विनीत, ऋषिकेश दुबे, आकांक्षा जायसवाल, मुकेश अग्रवाल, वरुण जायसवाल, नवदीप सिंह तथा रंजीत कुमार मिश्रा ने अपने सपरिवार संग उपस्थितरहे।

