अभी वक्त है निगम खराब रोड का रख रखाव करें
मेदिनीनगर (पलामू)
प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने निगम द्वारा निगम के दुकानों का किराया 15 रुपया स्क्वायर फीट बढ़ाने का संकेत देने पर तीखी प्रक्रिया देते हुए कही ना मेरे कार्यकाल में कोई किराया बढ़ाया गया था और ना ही आगे बढ़ाने दिया जाएगा क्योंकि मुख्य बाजार का किराया के लिए जो लड़ाई माननीय उच्च न्यायालय में भाई श्रवण गुप्ता जी , विनोद अग्रवाल जी, गौरी भाई वगैरा ने लड़ी थी उसमें माननीय उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिया था कि निगम के दुकानों का किराया नगर विकास के सचिव सभी किराएदारों के साथ बैठकर एक राशि तय करें परंतु अभी तक माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया गया जबकि उस वक्त व्यवसाईयों द्वारा ₹2 किराया करने की मांग माननीय उच्च न्यायालय में रखी थी जबकि चार रुपए किराया अभी तक लोग जबरन देते आ रहे हैं l अब अगर इसके बाद भी मुख्य चौधराना बाजार से ज्यादा किराए की अपेक्षा निगम करता है तो इस बार मैं स्वयं माननीय उच्च न्यायालय जाऊंगी । प्रथम महापौर ने कहा रही शहर की ओर निगम की दुकानों का तो मुझे जहां तक मालूम है आज तक निगम द्वारा सभी किराएदारों से केवल किराया लिया जाता कोई भी रखरखाव उन दुकानों का निगम द्वारा नहीं कि जाते व्यवसाय स्वयं निगम की संपत्ति का रखरखाव करते जो निगम का दायित्व है फिर निगम कैसे इनका किराया बढ़ाना चाहती और अगर निगम किराया बढ़ाना चाहती अपने निर्मित दुकानों का तो पहले उसका रखरखाव करें। मैं निगम से अनुरोध करूंगी हमारे शहर के व्यवसाईयों को निगम तंग ना करें अन्यथा मैं स्वयं व्यवसाईयों के साथ माननीय उच्च न्यायालय के शरण में जाऊंगी । प्रथम महापौर ने निगम को नसीहत दि है कि आप अभी शहर के सभी मार्ग जो भारी बारिश के कारण बर्बाद हो गए हैं 2 वर्षों से रखरखाव बिल्कुल बंद है पहले उसका रखरखाव करें नालियों की सफाई कराए ताकि हमारा निगम शुव्यवस्थित हो सके ।
प्रथम महापौर ने कहा शहर में दो तरह की दुकान निगम ने सेटलमेंट की है एक चौधरान बाजार की दुकानें हैं जिसका

