पर्यावरण संरक्षण एवं साइकिल के महत्व पर बच्चों ने दिखाई रुची
मेदिनीनगर (पलामू)
पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य में सुधार को लेकर साइकिल के महत्व के विषय पर देश की प्रसिद्ध टीआई साइकिल कंपनी के द्वारा बुधवार को शहर के शाहपुर स्थित ग्रेटर एस एल ए स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को टी आई साइकिल कंपनी के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया .प्रथम स्थान पाने वाले को कंपनी की ओर से एक साइकिल भी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई . इसके पूर्व पलामू जिला व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर ग्रेटर एस एल ऐ स्कूल के निदेशक मुकेश अग्रवाल, टीआई साइकिल कंपनी के राकेश कुमार, रारा साइकिल के आदित्य जैन, लायंस क्लब के रोहित जैन , मनीष भीमानिया विनय कुमार बिन्नू मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस बीच स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.

अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रभात अग्रवाल ने कहा कि साइकिल हम सबों की प्रथम सवारी रही है .यह पॉल्यूशन मुक्त है. ज्यादा से ज्यादा साइकिल का उपयोग कर हम लोग पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से स्वास्थ्य लाभ भी भरपूर मिलता है. हमें साइकिल के महत्व को समझना चाहिए तभी हम पर्यावरण को बचा सकते हैं .विद्यालय के निदेशक मुकेश अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण धीरे-धीरे विश्व की गंभीर समस्या बनती जा रही है .आजकल लोग साइकिल को भूल गए हैं और पॉल्यूशन वाले वाहन ज्यादा पसंद कर रहे हैं .जिससे न केवल पर्यावरण को खतरा है बल्कि स्वास्थ्य का भी नुकसान है .उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना बेहतर स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए लाभकारी है. हम सबों को साइकिल को प्राथमिकता देनी चाहिए. कार्यक्रम के अंत में टी साइकिल कंपनी राकेश कुमार ने पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले को साइकिल प्रदान की . उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया. कार्यक्रम में मंच संचालन ग्रेटर एल ए स्कूल की प्रधानाध्यापिका मधु अग्रवाल ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक मुकेश अग्रवाल ने किया. मौके पर काफी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे.


