मेदिनीनगर (पलामू)
द आर डेट कैफे की तरफ से शहर मे पहली बार “द रैन पार्टी” का आयोजन किया जा रहा है, दिनांक 03 अगस्त दिन रविवार को स्थान रिवर व्यू रिज़ॉर्ट मे, समय दिन 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक! इस पार्टी मे आप आनंद ले सकते हैं श्रावणी और कृत्रिम बारिश का, साथ में गरमा गरम पकौड़े के साथ साथ चाय का और साथ मे होगी मौज मस्ती और बराती डांस भी, तो अगर आप भी लेना चाहते इस सावन मे बारिश का आनंद तो आप अपना टिकट बुक करा सकते है 7004987985 इस नंबर पे कॉल कर के या फिर टिकट आपको मिलेगा रिवर व्यू रिज़ॉर्ट द आर डेट कैफे मेन रोड़ शाहपुर, महफ़िल रेस्टुरेंट पोखरहा, मेडिकल कॉलेज के सामने!

