स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता एवं अन्य बिंदुओं पर जांच हेतु नौ सदस्यीय जांच दल का किया गठन
मेदिनीनगर (पलामू)
जिले के सभी प्रकार के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन,मिड डे मील की गुणवत्ता समेत छात्र-छात्राओं उपस्थिती आदि की व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर डीसी समीरा एस गंभीर है।इसे लेकर उन्होंने नौ सदस्यीय जांच दल का गठन किया है।यह जांच दल द्वारा विन्हिन्न बिंदुओं यथा शिक्षण व्यवस्था और गुणवत्ता,आवासीय सुविधा,भोजन एवं पोषण,स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, वित्तीय प्रबंधन,भौतिक ढांचा एवं सुविधाएं मिड डे मील की गुणवत्ता, शैक्षणिक सामग्री और पुस्तकें, विद्यार्थियों के प्रगति और उपस्थिति पर जांच किया जायेगा।सभी विद्यालयों की जांच निष्पक्षता से कराये जाने को लेकर जांच दल में शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि को शामिल नहीं किया गया है। *ज्ञातव्य है कि उन्होंने पूर्व में ही इस बात पर बल दिया है कि गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के लिए अंतर विभागीय जांच आवश्यक है।बकौल उपायुक्त जब कार्यकारी एजेंसी और जांच टीम दूसरे विभाग से हो,तभी जांच की निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सकती है। जांच दल में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी,सहायक समाहर्ता,डीआरडीए निदेशक, जिला पूर्ति पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को शामिल किया गया है।
जांच दल द्वारा इन बिंदुओं पर किया जाएगा जांच
जांच दल में शामिल सदस्यों को जांच हेतु अलग-अलग स्कूल अलॉट किया जायेगा।इस दौरान उनके द्वारा संबंधित तिथि को उपस्थित छात्रों की संख्या,कक्षा शिक्षण का अवलोकन,रिक्त शिक्षकों की संख्या, होमवर्क और मूल्यांकन की स्थिति, पिछले सत्र एवं वर्तमान सत्र में ड्रॉप आउट की अद्यतन स्थिति,छात्रावास भवन की स्थिति,प्रति कमरे में छात्रों की संख्या,पेयजल एवं स्वच्छता की सुविधा,सीसीटीवी,दैनिक भोजन मेन्यू और पोषण गुणवत्ता,रसोइयों की संख्या,प्राथमिक चिकित्सा किट और नर्स की उपलब्धता खेलकूद सुविधा,पीटीएम के डेट की जांच, चाहरदीवारी का स्टेटस,बिजली एवं पंखा,लाइब्रेरी की स्थिति,खेल सामग्री की उपलब्धता यूनिफॉर्म और छात्रवृत्ति का वितरण आदि पर जांच किया जायेगा।

