दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर कमिटी गठित, अध्यक्ष बने ओमप्रकाश

हरिहरगंज ( पलामू )

दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर बीनू जायसवाल की अध्यक्षता में मेन बाजार नवयुवक सांस्कृतिक समिति का पुनर्गठन किया गया । इसमें सर्वसम्मति से व्यवस्थापक भोला प्रसाद गुप्ता व राजेश प्रसाद गुप्ता को चुना गया । संयोजक अरुण प्रसाद स्वर्णकार,रामप्यारे विश्वकर्मा , मोती लाल गुप्ता, गोपाल प्रसाद गुप्ता, संजय प्रसाद गुप्ता, सुनील शौंडिक, राजेश गुप्ता, निरंजन गुप्ता, रिंकू शौंडिक, पिंकू जायसवाल, ज्ञान प्रकाश जबकि अध्यक्ष ओमप्रकाश अकेला सचिव विकास विश्वकर्मा उपाध्यक्ष बल्लू बलराम , संतोष प्रजापति , विश्वदीप कुमार उपसचिव सुमन पाठक, राहुल प्रसाद , उदय गुप्ता कोषाध्यक्ष राजू प्रसाद गुप्ता उपकोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता ,शशि मेहता सांस्कृतिक मंत्री बिनु जायसवाल उप सांस्कृतिक मंत्री रिंकू शौंडिक सजावट मंत्री तुषार गुप्ता उपसजावट मंत्री प्रियांशु गुप्ता पंडाल मंत्री छोटु गुप्ता अखाड़ा मंत्री ओमप्रकाश यादव उपअखाड़ा मंत्री अजय स्वर्णकार भंडारा मंत्री पुरुषोत्तम जायसवाल पूजा मंत्री नरेंद्र गुप्ता , प्रियांशु जायसवाल उप भंडारा मंत्री सतीश गुप्ता, गुडू गुप्ता अष्टमी दीप प्रभारी कुलदीप कुमार, पियूष जयसवाल, शिव गुप्ता, छोटेलाल जायसवाल आदि का नाम शामिल है।

Leave a Reply