पलामू के अभिनव को जेपीएससी में 204वां स्थान मिला

मेदिनीनगर (पलामू)

पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर प्रखंड स्थित जेलहाता मुहल्ला निवासी अश्विनी अभिनव ने जेपीएससी 204वां स्थान हासिल किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के लोग, शिक्षक और मित्रो को दिया. अभिनव ने कहा की जब आप किसी परीक्षा की तैयारी करते है तो घर में और दोस्तो के बीच इसे लेकर स्कारात्मक माहोल होना चाहिए. उन्हे ऐसा माहौल मिला.
अभिनव को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुए हैं.उनके इस सफलता से मुहल्ले के लोगो और परिवार में हर्ष का माहौल है. प्रशासनिक सेवा प्राप्त करने वाले अश्विनी अभिनव अपने स्कूल में पढ़ाई के दौरान संत माइकल और डीएवी स्कूल में लगनशील छात्र के रूप में पहचान बनाई थी. उन्होंने पंचायत सचिव परीक्षा पास कर एसडीओ कार्यालय में कार्य करते हुए अपनी पढ़ाई भी जारी रखा. अपनी मेहनत और जुनून के बदौलत अभिनव ने जेपीएससी जैसे कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की. पत्रकारों से बात करते हुए अभिनव ने बताया की अब वे आगे अपना सरकारी कार्य की जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए पढ़ाई जारी रखेंगे और यूपीएससी की तैयारी करेंगे.

Leave a Reply