लायंस क्लब ऑफ डालटनगंज ने पुलिस कर्मियों एवं जरूरतमंदों के बीच छाता का किया वितरण

मेदिनीनगर (पलामू)

मंगलवार को लायंस क्लब ऑफ डालटनगंज ने चौक चौराहा पर धूप हो या बरसात या हो सर्दी का मौसम हो हर हालत में अपनी ड्यूटी को निभाने वाले ट्रैफिक पुलिस को 45 छाता वितरण कर उनकी हौसला अफजाई की गई. साथ ही साथ में जरूरतमंदों के बीच में100 छाता बांटा गया. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लायंस रूपेश कुमार सचिव प्रभात कुमार अग्रवाल सहसचिव राकेश पांडेए लायन समीर खन्ना लाइन नवीन गुप्ता लायन आलोक माथुर लाइन रितेश कुमार लाइन ध्रुव अग्रवाल लायन डॉक्टर विनीत सिंह लाइन संजय पाठक लायन अमित आनंद आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply