बंगीय दुर्गा बाड़ी में नए हॉल का उदघाटन

बैठक में शुभंकर अध्यक्ष व जयंत महा सचिव चुने गए

मेदिनीनगर (पलामू)

मेदिनीनगर के बंगीय दुर्गाबाड़ी परिसर में रविवार की शाम को ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष देवेश मोइत्रा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. बैठक से पहले बंगाली समाज की वरिष्ठ नागरिक झर्ना सेन ने फीता काटकर दुर्गा बाड़ी में बने नवनिर्मित मीटिंग हॉल का उदघाटन किया. उन्होंने सभी को आने वाले दुर्गा पूजा को सफल बनाने के लिए शुभकामना दिया. बैठक में मुख्य रूप से वर्ष 2024 में हुए दुर्गा पूजा, काली पूजा, लक्ष्मी पूजा, सरस्वती पूजा, विपद तारिणी पूजा में के आय – व्यय का बौरा प्रस्तुत किया गया. अकेंक्षक के टिपण्णी के बाद इसे ध्वनिमत से पारित किया गया. बैठक में वर्ष 2025 के लिए नए पूजा समिति का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से शुभंकर चक्रवर्ती को अध्यक्ष, गौतम बोस व शिवनाथ चटर्जी को उपाध्यक्ष, जयंत विश्वास को सचिव, शिवेश मोइत्रा व प्रसेनजीत बोराल को उप सचिव, अमर भांजा को कोषाध्यक्ष, गौतम घोष को उप कोषाध्यक्ष, सुदीप रायचौधुरी को अंकेक्षक, मुनमुन चक्रवर्ती व पृथा भट्टाचार्य को महिला समिति के सचिव, सैकत चटर्जी को मीडिया प्रभारी, सुमित भट्टाचार्य को सांस्कृतिक समिति के संयोजक चुना गया. यह तय किया गया है अगली बैठक में पूजा समिति अपने अन्य पदाधिकारियों का चयन करेगी. इस अवसर पर सचिव जयंत विश्वास ने कहा की हम पूरी भव्यता के साथ दुर्गापूजा मनाएंगे. इस वर्ष इस पूजा का 111 साल होगा, इसे यादगार बनाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा की हमे शहर और आसपास की जनता का भरपूर सहयोग मिलता रहा है, इस बार भी सबके सहयोग से पूजा को सफल बनाया जायेगा. बैठक में दीपक बागची, सतेंद्र नाथ भट्टाचार्य, देब प्रसाद बनर्जी, नंदोब्रतो बोराल,
देवाशीष सेनगुप्ता, सजल चक्रवर्ती, काजल घोष, पीपी गुप्ता, तमन्ना मल्लिक, मल्लिका मोइत्रा, सुकुमार पाल, तुषार बोराल, सौभीक दत्ता आदि मौजूद थे.

Leave a Reply