अग्रवाल समाज के रंजन बने अध्यक्ष और मुकेश बने सचिव

मेदिनीनगर (पलामू)

मागधी अग्रवाल समाज के विकास हेतु नव गठित अग्रवाल समाज की बैठक शाहपुर एसएलए विद्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित की गई।बैठक में रंजन कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष और मुकेश कुमार अग्रवाल को सचिव निर्वाचित किया गया।
बैठक में राजेश कुमार अग्रवाल,प्रभात अग्रवाल व निवेदन अग्रवाल को उपाध्यक्ष जबकि आलोक कुमार अग्रवाल को संयुक्त सचिव,डॉ रंजन अग्रवाल,रविन्द्र कुमार अग्रवाल बेला,विकास कुमार अग्रवाल को संगठन मंत्री बनाया गया है। वहीं मुकेश कुमार अग्रवाल (सद्दीक चौक)को मिडिया प्रभारी व शुभम कुमार अग्रवाल को सुचना प्रसारण की जिम्मेदारी दी गई।
चंदन अग्रवाल,विनित अग्रवाल,प्रियांशु अग्रवाल,अमृत अग्रवाल,नरेश अग्रवाल,मोहित अग्रवाल,शशांक अग्रवाल,रिंटू अग्रवाल,सुर्या अग्रवाल,आर्यन अग्रवाल,राज अग्रवाल,राजू अग्रवाल,कृष्णा अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,संतू अग्रवाल टिंकू अग्रवाल,विक्की अग्रवाल और उज्जवल अग्रवाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।जबकि संतोष अग्रवाल,प्रभात अग्रवाल,नवीनचन्द्र अग्रवाल और सुधीर अग्रवाल को संरक्षक मनोनीत किया गया।
बैठक में अग्रवशंज नारी शक्ति का गठन किया गया जिसके विस्तार की जिम्मेदारी रुपांजलि अग्रवाल को दी गई।
बैठक में कहा गया की अग्रवाल समाज पलामू का कार्य सभी अग्रवशंजो को एकीकृत कर सृदृढ़ समाज का निर्माण करना है। बैठक में लिए गए निर्णयानुसार अग्रवाल समाज पलामू समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा।और समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े अग्रवशंजो के उत्थान के लिए सदैव सक्रिय रहेगा।

Leave a Reply