धान रोपाई में उतरीं पलामू की एसपी, गीत गाकर की पूजा-अर्चना

मेदिनीनगर (पलामू)

एसपी रेष्मा रमेशन ने आज अपने मेदिनीनगर आवासीय परिसर स्थित खेत में पारंपरिक रीति से धान रोपण किया। उन्होंने लोकगीत गाकर, पूजा-अर्चना कर ध्यान रोकने की परंपरा निभाई और खुद खेत में उतरकर रोपाई की। मानसून के साथ जिले में धान रोपाई का कार्य जोरों पर है। ऐसे में एसपी का यह कदम न सिर्फ कृषि और संस्कृति से जुड़ाव का प्रतीक है, बल्कि एक प्रेरणादायक सामाजिक संदेश भी देता है।

Leave a Reply