उप विकास आयुक्त ने की समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा

मेदिनीनगर (पलामू)

पलामू उपायुक्त समीरा एस० के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थीं।

उप विकास आयुक्त ने आंगनबाड़ी केन्द्र की आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा के दौरान निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों को हस्तगत कराने हेतु भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता, जिला परिषद एवं मनरेगा से भवन निर्मित को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 15 दिनों के अन्दर हस्तगत कराने का निर्देश दिया। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जर्जर एवं मरम्मति योग्य भवनों का सत्यापन प्रतिवेदन भौतिक स्थिति के साथ चार दिनों के अन्दर प्रस्ताव जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने, सरकारी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय, पेयजल एवं विद्युत्त की उपलब्धता के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय बैठक आहूत करने एवं बैठक की कार्यवाही निश्चित रूप से जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों पर चयन हेतु 15 दिनों के अन्दर तिथि निर्धारित करते हुए विभागीय नियमानुसार आमसभा आयोजित कर चयन प्रक्रिया पूर्ण करने, परियोजना से प्राप्त प्रस्ताव को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को एक सप्ताह के अन्दर अनुमोदन कराते हुए उन्हें चयन पत्र निर्गत करने हेतु संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आदेश देंगे। साथ ही सभी चयनित सेविका/सहायिका के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जाँच कराने का निर्देश दिया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दो दिनों के अन्दर नवचयनित सेविका/सहायिका को योगदान कराना सुनिश्चित करें। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नवनियुक्त आंगनबाड़ी सेविकाओं का आकलन करते हुए परियोजनावार / बैचवार जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्य सुनिश्चित करायेंगे। विभाग अथवा यूनिसेफ से सहयोग प्राप्त करते हुए एक-दो दिवसीय प्रशिक्षण सुनिश्चित करेंगे।

पोषण ट्रैकर में आवश्यक गतिविधि का इन्ट्री यथा FRS माह के अंत तक 70 प्रतिशत, दैनिक अनुश्रवण, VHSND & CBE, वृद्धि निगरानी, गृह भ्रमण एवं लाभुकों का मोबाइल सत्यापन सेविका / सहायिका का KYC इस माह के अन्त तक शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के CAS लाभुक का सत्यापन एक सप्ताह के अन्दर हर हाल में करने एवं नये लाभुक का प्रविष्टि लक्ष्य के अनुरूप करने का निदेश दिया गया।

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर VHSND & CBE का नियमित आयोजन कराते हुए संबंधित शत-प्रतिशत इन्ट्री पोषण ट्रैकर ऐप्प पर करने का निदेश दिया गया। जिन परियोजनाओं में VHSND & CBE का आयोजन तथा संबंधित इन्ट्री पोषण ट्रैकर पर संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत ऑपरेटर से सहयोग लेकर FRS में सप्ताहिक 20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त पोषण ट्रैकर के सभी मानकों का भी इन्ट्री नियमित रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply