मेदिनीनगर (पलामू)
झालसा के दिशा निर्देश व पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार को वात्सल्य धाम बाल सुधार गृह में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।बाल सुधार गृह में रह रहे बच्चों का मेडिकल जांच किया गया । खून जांच, आँख जांच,बुखार , व अन्य प्रकार के बीमारियों की जाँच मेडिकल टीम के द्वारा किया गया।व बच्चों के बीच दवा आदि का वितरण किया गया।

वही वर्षा के मौसम में कैसे बीमारी से बचे के बारे में जानकारी दी गई।चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि प्रदूषित पानी का सेवन नही करे।साथ ही निवास स्थान के पास साफ सफाई रखने की सलाह दी गई।इस मौके पर अधिकार मित्र विनय प्रसाद के अलावा मेडिकल टीम के लोग उपस्थित थे।


