कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

मेदिनीनगर (पलामू)

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में
कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी ।बैठक में बिरसा आवास,प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति साइकिल वितरण योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,कब्रिस्तान,सरना मसना घेराबंदी,आदि आदर्श ग्राम विकास योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,छात्राओं का जीर्णोद्धार से संबंधित स्वीकृत योजनाओं की प्रगति,मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी।इस दौरान उन्होंने धुमकुड़िया भवन निर्माण कार्यों तेज़ी लाने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए निष्पादन करें।इस मद में प्राप्त राशि का सदुपयोग हो यह सुनिश्चित करें।उन्होंने साइकिल वितरण कार्य को ससमय कराने पर बल दिया।उपायुक्त ने जिले में कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में जर्जर भवन, शौचालय व पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य अपूर्ण या तय मापदंड के अनुरूप नहीं रहने पर संबंधित विभाग ध्यान दें और यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करें। उपायुक्त ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में पेयजल व बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने,जर्जर पड़े भवनों की स्थिति की जांच करने तथा आवसीय विद्यालय में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं आदि पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी प्यारेलाल,विभिन्न प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं कल्याण विभाग के कर्मीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply