मेदिनीनगर (पलामू)
पांडू प्रखंड अंतर्गत डाला कला पंचायत के ढांचाबार में सड़क नहीं होने से बहुत परेशानी हो रही है आवागमन करने वाले ग्रामीणों को हर वक्त डर बना रह रहा है कही फिसल न जाए। मोहित सिंह ने कहा कि सड़क किसी गांव के विकास में अहम भूमिका निभाती है. गांव में जाने वाली सड़क बदहाल हो, तो उस क्षेत्र में विकास का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसी ही हालत ढांचाबार में जाने वाली सड़क की है. बरसात में इस सड़क पर वाहन चलाना तो दूर, इस पर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है. जरा सी बारिश होने पर सड़क पर कीचड़ पसर जाता है. सड़क को पक्का करने के लिए कई बार ग्रामीण गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाये गये हैं. मोहित सिंह ने बताया कि कच्ची सड़क होने से स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. बारिश में इस सड़क से आवागमन जोखिम भरा कार्य है. स्थानीय लोग व राहगीर भारी मुसीबत झेल रहे हैं.ग्रामीणों ने कहा कि कीचड़युक्त रास्ता होने से स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक राष्ट्रीय राजमार्ग तक किसी तरह पहुंच पाते हैं. ऐसे में कई लोग गिर कर जख्मी भी हो जाते हैं. साथ ही इस रास्ते में महिलाओं को काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में नाली नहीं होने से जलजमाव से आवागमन बाधित हो जाता है. लोगों को कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है. फिसलन जानलेवा साबित होती है. बीमारी और इमरजेंसी में भारी संकट में पड़ जाते हैं. बच्चे भी स्कूल जाते वक्त फिसल जाते हैं कई बार चोट भी लग चुकी है.

