नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान

हरिहरगंज ( पलामू )

क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बीच नक्सलियों के विरुद्ध स्थानीय थाना पुलिस ने सशस्त्र बलों के साथ बुधवार को नक्सल प्रभावित जंगली इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। बता दें कि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में झारखंड जगुआर के साथ ही सशस्त्र बलों ने बिहार राज्य की सीमा से सटे प्रखंड क्षेत्र के कोठिला, कूलहिया, शिकारपुर आदि गांवों के पहाड़ी और जंगली इलाके में नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा बंदी की । इस दौरान पुलिस नक्सलियों पर घात लगाकर हमला करने के लिए मुस्तैद दिखी । थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस हर एहतियात बरत रही है। नक्सलियों को क्षेत्र से खदेड़ कर पुलिस उसके ही मांद में घुसकर वार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ताकि हरिहरगंज की सीमा से लगे बिहार राज्य के दर्जनों गांवों की जनता भयमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण मतदान कर सकें । छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार झारखंड जगुआर के इंस्पेक्टर मनोरंजन सिंह एसआई धनंजय कुमार गोप सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply