मेदिनीनगर (पलामू )
गुप्त सूचना के आधार पर दंगवार ओ.पी. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दंगवार ओ.पी. चेकपोस्ट के पास एक वाहन को रोका गया। जांच के क्रम में महिंद्रा SUV-500 (पंजीयन संख्या: WB24R 9007) से लगभग 500 लीटर स्पिरिट बरामद किया गया।
वाहन में लदे स्पिरिट को बिना वैध दस्तावेज़ के ले जाया जा रहा था। मौके पर पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक, पलामू द्वारा इस कार्रवाई की सराहना की गई है एवं अवैध शराब और स्पिरिट के विरुद्ध अभियान को और तेज़ करने का निर्देश दिया गया है

