लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

हरिहरगंज ( पलामू )

हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से जहां नदी,आहर, तालाब, पोखरा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है। वहीं शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कई मुहल्लों में व सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश से लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इससे क्षेत्र में बिजली की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। अनियमित आपूर्ति के बीच क्षेत्र में 12 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल है । बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है। इधर हरिहरगंज नगर पंचायत प्रशासन ने क्षेत्र में भारी वर्षा, मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी कर अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने, नदी, तालाब,आहर के समीप तथा पेड़ के नीचे व बिजली पोल के आस-पास नहीं जाने को लेकर नगरवासियों से अपील की है ।

Leave a Reply