मेदिनीनगर (पलामू)
बीते 18 घंटे से पलामू समेत आसपास के जिलों में मूसलधार बारिश हो रही है। अत्याधिक वर्षा के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, तो वहीं कई घरों में पानी घुसने की भी खबरें सामने आई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है, जबकि शहरों में नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक बाहर न निकलें। मौसम विभाग ने आज यानी 16 जुलाई को भी बारिश होने की संभावना जताई है।

