जनता दरबार में पहुंचे फरीयादी, उपायुक्त ने सुनी समस्याएं

समाहरणालय सभागार साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन

मेदिनीनगर (पलामू)

उपायुक्त समीरा एस० आज जनता दरबार में आमलोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने फरीयादियों के समक्ष सीधा मुखातिब होकर उनकी समस्याओं को बारिकी से सुना। उनके आवेदनों को प्राप्त किया और संबंंधित पदाधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए यथोचित कार्रवाई करने का निदेश दिया। उन्होंने जनता दरबार में आये आवेदकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार पर लोगों का काफी भरोसा है, जहां लोग खुलकर अपनी बातें रखते हैं।

जनता दरबार में ललन कुमार पन्ना ने अपनी पत्नी सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रफुल्लित लकड़ा की सेवा राशि एवं पेंशन राशि भुगतान करने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी राजकीय कृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा से 31 मार्च 2025 को प्रभारी प्रधानाध्यापिका पद से सेवानिवृत्त हुई हैं, लेकिन अबतक सेवानिवृत्ति राशि एवं पेंशन राशि की भुगतान नहीं की गई है। पत्नी की ब्रेन हेमरेज होने के बाद रांची में ऑपरेशन हुआ है। इसकी सूचना दिए जाने के बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा भुगतान नहीं की गई, जबकि इलाज के दौरान पैसे की अति आवश्यकता है। उन्होंने यह कहते हुए राशि शीघ्र निर्गत करने की मांग की। उपायुक्त ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पूरी विवरणी के साथ मिलने का निर्देश दिया है।

नगर पंचायत हुसैनाबाद से सेवानिवृत सफाई कर्मी पनवा देवी ने उपादान की राशि तथा पेंशन चालू करने के संबंध में जनता दरबार में अनुरोध पत्र दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सेवानिवृत्ति के दो माह बितने के बाद भी अबतक उपार्जित अवकाश तथा उपादान की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इसपर उपायुक्त ने हुसैनाबाद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

वहीं ब्यूटी रानी ने अनुकंपा पर नियुक्ति शिक्षा विभाग में कराने की मांग की है। राजकीय कृत हार्वे सोनभैली उच्च विद्यालय जपला के सहायक शिक्षक संतोष कुमार ने अपनी मां की बीमारी का हवाला देते हुए प्रतिनियोजित किए जाने की मांग की है। गाड़ी खास गांव के नारायण साव तथा देवेन्द्र साव ने गैरमजरूआ मालिक खाता की भूमि की रैयती मान्यता हेतु एन.एच 75 रोड में अधिग्रहित भूमि में 3G तथा नोटिस नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। उपायुक्त ने इस मामले में डीएसएलआर को देखने का निर्देश दिया है। वार्ड संख्या 21 बेलवाटीका के अरविंद किराना दुकान के सामने नाली के ऊपर स्लैब लगाने की मांग स्थानीय निवासी जितेंद्र प्रसाद ने की है। इसे लेकर उपायुक्त ने मेदिनीनगर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को निदेशित किया है।
इसके अलावा उपायुक्त के जनता दरबार में निलंबन अवधि का राशि भुगतान करने, सार्वजनिक भूमि को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराने, नाली बनाने के क्रम में क्षतिग्रस्त घर का दीवार बनवाने, भूमि की अवैध नामान्तरण के कार्य को बंद कराने आदि 40 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं सुनाई और उससे संबंधित आवेदन दिए। इस पर गंभीरता दिखाते हुए उपायुक्त ने आवेदनों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply