लातेहार में एक विशाल अजगर निकलने से अफरा-तफरी

वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया.

लातेहार (झारखंड)

लातेहार जिले के बारेसाढ़ के परेवाटांड़ से वन विभाग की टीम ने 12 फीट के एक अजगर का रेस्क्यू किया है. यह अजगर परेवाटांड़ के अर्जुन सिंह के पुआल के टाल में छुपा हुआ था. सोमवार को पलामू टाइगर रिजर्व में 12 साल से तैनात वनपाल परमजीत तिवारी और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि अर्जुन सिंह नामक व्यक्ति के घर के पास एक विशाल अजगर देखा गया है. इसकी सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची थी. टीम ने 12 फीट लंबे और करीब 18 किलो वजनी अजगर का रेस्क्यू किया. बाद में रेस्क्यू टीम ने अजगर को कुम्हरमारा जंगल में छोड़ दिया

Leave a Reply