मेदिनीनगर (पलामू)
व्यवसायों ने मिठाई खिलाकर प्रथम महापौर का किया स्वागत ।
आज प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया माननीय मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर एवं माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम जी के प्रयास से 4.50 करोड़ की लागत से चैनपुर नेवरा मार्ग मरमती का कल टेंडर निकल गया l प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने बताया कुछ दिन पूर्व चैनपुर में एक युवक सुनील गुप्ता ड्यूटी के बाद रात को अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे जो रोड में बड़े-बड़े गड्ढे में पानी भरे होने के कारण अपना बैलेंस खो दिए और गिर गए जिन्हें काफी चोट लगी थी उसके बाद कई लोगों ने चैनपुर से मुझे मुंबई फोन किया मैडम इस मार्ग को यथाशीघ्र बनवाइए अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना होना तय है जिस पर मैंने माननीय मंत्री एवं माननीय सांसद से फोन पर बात कि फल स्वरुप कल दो-दो करोड़ के दो और 50 लाख के एक टोटल 4.50 करोड़ का मजबूत मरमती हेतु टेंडर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निकाल दिया गया l प्रथम महापौर आज मुंबई से लौट कर चैनपुर में जख्मी हुए सुनील गुप्ता से मिलने गई और हाल-चाल लिया साथी स्थानीय व्यवस्थायों से मिली और उन्हें बताया जल्द इस मार्ग का काम लगेगा इस अवसर पर वहां के पार्षद विजय प्रसाद एवं व्यवसाईयों ने प्रथम महापौर को खुशी जाहिर करते हुए मिठाई खिलाई और कहा मैडम आपके प्रयास के बिना यह संभव नहीं था l प्रथम महापौर ने कहा जल्द मंत्री जी एवं सांसद जी के आने के बाद टेंडर फाइनल होते ही इस रोड का कार्य का शिलान्यास कराया जाएगा l इस अवसर पर विजय कश्यप जी, दिनेश जी, बिट्टू जी, विजय प्रमुख, पप्पू कश्यप, कन्नीलाल जी, संजय प्रसाद जी, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी जी ,वीरेंद्र कश्यप, अविनाश जी, रुपेश कश्यप, चंदू जी एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे l

