मेदिनीनगर (पलामू)
उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई।बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं,खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग,श्रम,नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग,अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाजाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग,कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग,पंचायती राज विभाग,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की सूक्षमता से समीक्षा की।
सर्वप्रथम उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चेकर सत्यापन प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी।इस दौरान सबसे कम हैदरनगर,उंटारी रोड,पांडु,मोहम्मदगंज और हुसैनाबाद के बीडीओ को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।इसी तरह पीएम आवास योजना वित्तिय वर्ष 2024-25 के तहत प्रखंडों को दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध आवास स्वीकृति और आवास स्वीकृति में गैप की समीक्षा की गयी,इस दौरान हरिहरगंज और चैनपुर में 28 आवास स्वीकृति का गैप पाया गया।इसी तरह पांडु में 44 गैप पाया गया।उपायुक्त ने संबंधित ब्लॉक को आगामी दो दिनों के भीतर यह गैप खत्म करने को लेकर निर्देशित किया।वहीं पीएम आवास वित्तिय वर्ष 2024-25 के तहत एकाउंट वेरीफाईड होने के बावजूद पांडु में 776 लाभुकों को प्रथम क़िस्त का भुगतान नहीं होने के कारणों की समीक्षा की गयी।इसी क्रम में पांकी में 532 लाभुकों को प्रथम क़िस्त भुगतान नहीं होने का बात सामने आया।इसपर डीसी ने वैसे ब्लॉक जहां तीन अंको के बराबर लाभुकों को प्रथम क़िस्त का भुगतान नहीं किया गया है,उन सभी बीडीओ को शोकॉज़ करने की बात कही।बैठक में पीएम आवास 2016-22 में डीलेड हाउस और पीएम जनमन आवास के प्रगति का रीव्यू किया गया।विभिन्न आवास के योजना में अपेक्षापूर्ण कार्य नहीं करने को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी प्रकट करते हुए विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारियों से स्पष्ट कहा कि सरकार की योजनाओं को पूर्ण करने में सक्रियता के साथ कार्य करें अन्यथा छुट्टी लेकर घर बैठें।इसी तरह जेएसएलपीएस के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने संतोषप्रद कार्य नहीं होने को लेकर जेएसएलपीएस के डीपीएम को शोकॉज़ करने का निर्देश दिया।वहीं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान डीसी ने विभिन्न एजेंसीयों द्वारा बनाये गये आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी ली तत्पश्चात समाज कल्याण पदाधिकारी से जिन भवनों का हस्तगत किया जाना है से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की।डीडब्लूएसडब्लूओ एवं संबंधित पदाधिकारी को मीटिंग में आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर इस कार्य को खत्म करने की बात कही।इसी तरह टीएचआर वितरण,पोषण ट्रैकर आदि की समीक्षा की गयी।

कृषि पदाधिकारी को विभिन्न प्रकार के बीज का ससमय वितरण कराने के निर्देश
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान केसीसी,उर्वरकों की उपलब्धता सहित विभिन्न प्रकार के बीज वितरण की जानकारी ली गयी।इस दौरान डीसी ने डीएओ को विभिन्न प्रकार के बीज का ससमय वितरण कराने के निर्देश दिये गये।कहीं भी उर्वरकों की कालाबाजारी ना हो,यह सुनिश्चित करने की बात कही।बैठक में छात्रावासों का जीर्णोद्धार से संबंधित विषय पर भी रीव्यू किया गया।इसी तरह उपायुक्त ने पशुपालन के तहत किये जा रहे वैक्सीनशन की जानकारी ली।उन्होंने पशुपालन पदाधिकारी से वैक्सीनशन की एंट्री ठीक से कराने व लगातार मॉनिटरिंग करने की बात कही।उपायुक्त ने जिले में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजनों तक पहुंचाने का निदेश दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, छत्तरपुर एसडीओ,सहायक समाहर्ता, डीएसओ,डीआरडीए निदेशक,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार,अलग-अलग विभागों के पदाधिकारी समेत विभिन्न बीडीओ-सीओ उपस्थित रहे।

