उपायुक्त की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक हुई संपन्न…

लातेहार (पलामू)

उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में लिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पीवीयूएनएल, बनहर्दी, चक्ला कोल ब्लॉक सहित अन्य परियोजनाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए एफआरए, एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी लेने के उपरांत जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उनके निष्पादन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने अंचलवार अंचल अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों के तहत हो कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत मामलो पर कार्रवाई करते हुए ससमय उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक श्री प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार, श्री अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ श्री बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सभी अंचल अधिकारी, संबंधित पदाधिकारी ,कोल कंपनियों के अधिकारी ,प्रतिनिधि, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply