नावाबाजार (पलामू)
शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के बीच मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर नावाबाजार थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नावाबाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी रेणु बाला व संचालन मोहम्द यासिन खान ने किया। बैठक में मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण वातावरण में निकालने का निर्णय लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रेणु बाला ने कहा कि मिल जुलकर मनाने से पर्व का महत्व बढ़ जाता है। ऐसे में सभी भाईचारगी के बीच मुहर्रम का जुलूस निकालें व सरकारी गाईडलाइन का अनुपालन करें।
साथ हीं मुस्लिम धर्मावलंबी अपने त्योहार में सजकता व शालीनता की भूमिका निभाएं। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपातजनिक फोटो व आपाताजनिक वीडियो सांझा करने से परहेज करें। जुलूस निर्धारित रास्ते से हीं निकाले जिससे दूसरे समुदाय या किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसमें प्रशासनिक सहयोग के लिए वे हर समय तत्पर है।
इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान ने कहा कि त्योहार सरकारी गाईडलाइन के अनुरूप मनाते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करें। साथ हीं एनएच 98 मुख्यमार्ग का अवरुध ना होना, जुलूस का ससमय समापन, शांतिपूर्ण ताजिया का प्रदर्शन, जुलूस में अनुशासन के प्रति सजकता व नारेबाजी से परहेज़ करें जिससे किसी दुसरे को परेशानी हो। कहां कि अच्छे कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।
एसआई सुबोध कुमार, विपिन कुमार सिंह आदि ने कहा कि त्यौहार की बीच जुलूस में आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी रूप में बक्से नहीं जाएंगे। पुलिस शरारती तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखेगी। वहीं लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह से बचे। किसी भी तरह की सूचना कहीं से प्राप्त हो तो पुलिस के साथ साझा करें। ताकि समय रहते उचित कानूनी कदम उठाया जा सके। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, मुखिया नरेंद्र सिंह, पुर्व प्रमुख रविंद्र पासवान, मुखिया चंदन कुमार, कमला देवी, संजीवन भुईयां, सफिर आलम, पुर्व मुखिया दीपक गुप्ता, जगदीश सिंह, निर्मल यादव, महेंद्र यादव, मीर वारिश, मिस्टर अंसारी, अमरेश सिंह, अलीशेर अंसारी, कन्हाई चौधरी, सतीश कुमार, मीर अमिरुदिन खां, आजम शाह समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।

