मेदिनीनगर (पलामू)
माननीय नालसा के निर्देशन व झालसा रांची के तत्वाधान में व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय के मार्गदर्शन में मेडिएशन फॉर द नेशन (राष्ट्र के लिए मध्यस्थता) 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान को ले डालसा के सचिव राकेश रंजन ने जिले में कार्यरत मीडिएटर के साथ बैठक की साथ ही ज्यादा से ज्यादा केस के निपटारे पर चर्चा की ।बिदित हो कि मध्यस्थता के तहत वैवाहिक विवाद ,दुर्घटना दावे ,घरेलू हिंसा मामले ,चेक बाउंस मामले , ऋण वसूली मामले , सुलहनीय आपराधिक मामले व दीवानी सभी तरह के मामले मे मध्यस्थता कर पक्षकारों में समन्वय बनाकर अधिक से अधिक मामले निस्तारण करने का कहा गया।सचिव ने कहा कि अभियान में पक्षकारों की सुविधा के अनुसार मध्यस्थता निपटान का प्रयास किया जाय। उन्होंने कहा कि मध्यस्थता विवादों को सुलझाने का एक महत्वपूर्ण तरीका हैं।उन्होंने कहा कि पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय के द्वारा भी न्यायिक अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग किया जा रहा है।तथा निर्देश दिया गया हैं कि ज्यादा से ज्यादा वादों को चिन्हित कर पक्षकारों को बुलाकर मीडिएशन में रेफर किया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा मामले का निपटारा ए डी आर प्रणाली के तहत किया जा सके।

