50 छात्रों का एनसीसी कैडेट में हुआ चयन

हरिहरगंज (पलामू)

स्थानीय राजकीयकृत सीता प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित गुरुवार को एनसीसी भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई । झारखंड बटालियन 44 एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल कवर दीप साहनी के निर्देशानुसार तथा विद्यालय के प्राचार्य डाo अजय प्रसाद राय की देखरेख में तथा बटालियन की ओर से पीआई स्टाफ सूबेदार बिरसा उरांव की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया पूरा किया गया । इस दौरान सामान्य ज्ञान की परीक्षा के साथ छात्रों का 800 मीटर की दौड़, पुशप, बिम,डिप्स आदि की शारीरिक दक्षता का परीक्षण लिया गया । इसमें विद्यालय के 140 प्रतिभागी छात्रों में से आवश्यक मापदंड के आधार पर योग्य 50 छात्रों का चयन किया गया । मौके पर डाo ओरेन्द्र यादव ने कहा कि इसके माध्यम से जहां युवाओं को सेना तथा अन्य सशस्त्र बलों में जाने का अवसर मिलता है । वहीं देश सेवा और स्वयं के अनुशासित होने की भी सीख मिलती है । एनसीसी एकता और अनुशासन में रहने की सीख देता है । चयन प्रक्रिया को संपन्न कराने में शिक्षक कन्हैया प्रसाद, नीरज कुमार, डाo राजकुमार , गोपाल शरण राणा , आलोक कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply