पंडवा एसबीआई का मना 70 वां स्थापना दिवसबीएम ने केक काटकर मनाया

पंडवा (पलामू)

पंडवा स्थित एसबीआई शाखा में बैंक का 70 वां स्थापना दिवस मंगलवार को केक काटकर और क्षेत्र के दर्जनों पेंशनधारियों के बीच छाता बांटकर शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार और बैंककर्मियों ने मनाया। बैंक स्थापना दिवस के मौके पर शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने कहा कि 1 जुलाई 1955 को एसबीआई बैंक की स्थापना हुई थी जो आज भारत के अलावे कई देशों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बैंक में बेहतर सेवा देने के लिए एवं ग्राहकों को संतुष्ट करने के साथ-साथ व्यवसाय बैंक का कैसे बढ़े, इन सभी विचारों के साथ हम सभी बैंककर्मी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए शहर से 17 किलोमीटर दूरी पर स्थित एसबीआई पांडवा शाखा वर्तमान समय में उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि बैंक में बुजुर्ग महिला, पुरुष, बुजुर्ग पेंशनधारी एवं आम जनों के सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को भी बेहतर करने का कार्य बैंक द्वारा किया जाता है। ग्राहकों के संतुष्टि ही एसबीआई की संतुष्टि है। बैंक का स्थापना दिवस पर बैंक कर्मियों के सहयोग से बैंक परिसर में केक काटकर और दर्जनों बुजुर्गों के बीच छाता बांटकर मनाया गया जो खुशी की बात है। मौके पर एकाउंटेंट सत्येंद्र कुमार,नीरज उपाध्याय, कैशियर एस कुमार,राजमुनी, संजय राम, पेंशनर राम लखन मिश्रा, महेंद्र मिश्रा,जुगेशवर राम, सुग्रीम महतो, गोपाल चौहान,शंकर चौहान,केशवर महतो, शिवदत्त महतो,समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply