मेदिनीनगर (पलामू)
डॉक्टर्स डे के अवसर पर सेवा, समर्पण और संवेदना के प्रतीक चिकित्सकों के सम्मान में लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर के द्वारा आज एक भव्य समारोह का आयोजन आजाद नगर स्थित गार्डन हट रेस्टोरेंट में किया गया। यह आयोजन डॉक्टरों के अथक परिश्रम और समाज के प्रति उनके योगदान को समर्पित रहा, जिसमें शहर के प्रख्यात चिकित्सकों को सम्मानित किया गया और उनके सम्मान में केक काटा गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे शहर के नामचीन डॉक्टर डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ, डॉ. रवीश कुमार, डॉ. अभय कुमार, डॉ. विनीत कुमार सिंह, डॉ. निशांत कुमार और डॉ. अमित सिंह। इन सभी को क्लब की ओर से पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ ने की, जबकि संचालन एवं आयोजन की व्यवस्था अनूप कुमार, परिमल प्रसून एवं मनोज सोनी के देखरेख में संपन्न हुई।
इस अवसर पर शहर के कई सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे जिनमें गुरबीर सिंह, प्रियंका आनंद साहू, आकांक्षा जायसवाल, वरुण जायसवाल, राघवेंद्र सिंह, फिरोज अंसारी, मुकेश अग्रवाल, एवं रणजीत मिश्रा प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।
लायंस क्लब के सदस्यों ने बताया कि डॉक्टर समाज की रीढ़ हैं कोविड जैसे गंभीर महामारी हो या आज भी सामाजिक कार्य में जहां भी आवश्यकता पड़ा कठिन समय में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना समाज की सेवा की है। यह कार्यक्रम उन्हीं के योगदान को मान्यता देने के लिए आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे और डॉक्टरों को समाज का असली हीरो बताते हुए उनके निरंतर प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। अंत में केक काटकर सभी ने आपसी सौहार्द और सहयोग के साथ डॉक्टर दिवस की शुभकामनाएं साझा कीं।
कार्यक्रम का समापन क्लब के द्वारा आयोजित सामूहिक भोज के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह आयोजन लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर की समाजसेवा की परंपरा का एक और सुनहरा अध्याय साबित हुआ।

