गढ़वा (पलामू)
गढ़वा जिले में एक बार फिर जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बीती रात चिनियां थाना क्षेत्र के चिरका गांव में हाथियों ने दो ग्रामीणों को बेरहमी से कुचलकर उनकी जान ले ली। इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम छा गया और लोग वन विभाग की घोर लापरवाही को लेकर भड़क उठे।
वहीं दूसरी ओर, सुधीर सोरेंग रात में अपने घर में आराम कर रहे थे। जब उन्होंने अपने कटहल के पेड़ पर हलचल सुनी तो बाहर देखने निकले, तभी हाथी ने उन पर हमला कर दिया और कुचलकर मार डाला।
हालांकि चिनियां थाना प्रभारी अमित कुमार अपनी टीम के साथ सुबह ही मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने की कोशिश की। रेंजर गोपाल चंद्रा ने बताया कि हमला करने वाला हाथियों का दल छत्तीसगढ़ की तरफ से भटका हुआ था। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुआवजे की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
मृतकों की पहचान 40 वर्षीय प्रमिला देवी और 35 वर्षीय सुधीर सोरेंग के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रमिला देवी अपने प्रवासी पति से फोन पर बातचीत कर रही थीं, तभी अचानक एक हाथी वहां आ पहुंचा। प्रमिला देवी ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने उन्हें दौड़ाकर कुचल डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

