नशा मुक्ति एवं जनजागरूकता हेतु विश्रामपुर पिथौरा स्कूल के बच्चों द्वारा बनाही ग्राम में जागरूकता रैली

मेदिनीनगर (पलामू)

आज दिनांक 14 जून 2025 को विश्रामपुर पिथौरा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बिहार सीमा से लगे बनाही ग्राम में एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना था।

छात्रों ने ग्रामीणों से मिलकर नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी और उन्हें नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। साथ ही इस अवसर पर स्कूली बच्चों को पुलिस पब्लिक रिलेशन, डायल 112 सेवा, महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर भी जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही, और उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा न केवल व्यक्ति को बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है, और इससे मुक्ति के लिए जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं पुलिस विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Leave a Reply