धूमधाम से मना राजद सुप्रीमो लालू यादव का 78 वां जन्मदिन

हरिहरगंज ( पलामू)

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 78 वां जन्मदिन बुधवार को कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। मेन रोड स्थित राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बुधन सिंह यादव, महादेव यादव , अशोक जायसवाल, ओमप्रकाश चन्द्रवंशी,लखन यादव सहित कई राजद के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लालू जी ने अपने कार्यकाल में वंचितों, दलितों और पिछड़े वर्ग की आवाज बुलंद की तथा शासन प्रशासन और राजनीति में आगे लाने का कार्य किया। वहीं लोगों ने उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की । इस अवसर पर दीपक यादव,सतेन्द्र भुईयां, छोटेलाल गुप्ता, संगीता कुशवाहा, शिवपूजन मेहता, जयपाल चौधरी, जितेंद्र दास , भोला पासवान, प्रवेश यादव, आबिद हुसैन, राजकुमार गुप्ता, गुलाम गौस , अनिल राम, त्रिपुरारी राम,विजय यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply