मेदिनीनगर (पलामू )
शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज स्थित चेयरमैन रोड से मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां एक निजी कोल कंपनी में कार्यरत 30 वर्षीय युवक जितेश दुबे ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह काफी देर तक युवक के कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और दरवाजा तोड़कर भीतर जाने पर उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला।
एक साल पहले प्रेमिका ने की थी आत्महत्या
मूल रूप से चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा गांव निवासी जितेश दुबे पिछले एक साल से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। परिजनों के अनुसार, उसकी प्रेमिका ने एक साल पहले आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद से जितेश गहरे डिप्रेशन में चला गया था और वह सामान्य जीवन जीने में असमर्थ था। परिजन बताते हैं कि वह रोज सुबह देर से उठता था।
बेडशीट से बनाया फंदा
मंगलवार सुबह जब परिवार के लोगों ने उसे जगाने की कोशिश की और दरवाजा कई बार खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला तो संदेह के चलते दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर परिवार स्तब्ध रह गया — जितेश ने बेडशीट से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमएमसीएच में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।

