मेदिनीनगर (पलामू)
समाज के हाशिये पर समझे जाने वाले किन्नर समाज ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि सामाजिक दायित्व निभाने में वे किसी से पीछे नहीं हैं। किन्नर समाज की मुखिया आयसा सिंह के नेतृत्व में लायंस क्लब मेदिनीनगर के सहयोग से मुसहर समुदाय की बस्ती में जाकर जरूरतमंदों के बीच सैकड़ों साड़ियां एवं बच्चों के लिए खाद्य सामग्री वितरित की गई।
यह पहल न केवल समाज के लिए एक मिसाल है, बल्कि यह सामाजिक संगठनों और अन्य समुदायों को भी प्रेरणा देती है कि सेवा कार्य में सभी को साथ आना चाहिए।
आयशा सिंह इससे पहले भी रामनवमी पूजा के अवसर पर कसाना डीजे पलामू लाकर उत्सव को और भी भव्य बनाने में अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। समाज द्वारा सम्मान मिले या न मिले, ऐसा सिंह ने हर बार यह दिखाया है कि समाज सेवा उनके लिए सर्वोपरि है।
आयशा सिंह ने बताया कि मैं अपने कमाई का जो मुझे दान में मिलता है मैं उसका आधा हिस्सा समाज सेवा के लिए अलग कर देती हूं, एवं आधे पैसे से अपना काम चलाती हूं! इससे पहले मैं कुंवारी कन्या की शादी अपने खर्चे पर कराया है और भी अनेको काम जो मेरी जानकारी में आता है मैं प्रयास करती हूं मुझे उचित प्लेटफार्म नहीं मिलने की वजह से कई बार मैं चाह कर भी अपने को कोई बड़े ने काम करने में शायद सफल नहीं हो पाई लेकिन लायंस क्लब ऑफ मेदिनी नगर की मेरे भाइयों ने मुझे सहयोग कर स्थान दिया है और मुझे भरोसा है कि सभी का सहयोग मिलता रहेगा, अपना सामाजिक दायित्व हमेशा पूरा करने का प्रयास करूंगी
लायंस क्लब, मेदिनीनगर ने किन्नर समाज की इस पहल से प्रेरित होकर अपनी भूमिका निभाई और क्लब के सदस्य गुरवीर सिंह के नेतृत्व में टीम इस सामाजिक कार्य में सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम में गुरवीर सिंह, निलेश चंद्र, राघव सिंह, ऋषिकेश दुबे, तनाजोत सिंह ,विकास शेट्टी एवं रणजीत मिश्रा सक्रिय रूप से शामिल रहे और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए।
इस सहयोगात्मक प्रयास ने यह स्पष्ट किया है कि समाज की सच्ची सेवा न तो जाति, न लिंग और न पहचान की मोहताज नहीं है

