मेन रोड़ पर जर्जर पोल व तार बदलने का कार्य शुरु, लोगों में हर्ष

हरिहरगंज ( पलामू )

विद्युत विभाग ने शहरी क्षेत्र में एनएच 98 किनारे स्थित जर्जर बिजली पोल व तार बदलने का कार्य मंगलवार से प्रारंभ कर दिया है । जर्जर पोल तार रहने से हमेशा दुर्घटना होने की आशंका के साथ ही सड़क पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी । इसे बदलने के लिए लंबे समय से मांग की जाती रही है । गत दिनों राजीव रंजन ने सड़क पर भारी वाहनों के परिचालन बंद करने के आंदोलन की चेतावनी देते हुए अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जर्जर हो चुके बिजली खंभे तथा झूलते तार को आगामी 30 मई तक बदलने की मांग की थी । हालांकि दिए गए समय-सीमा से पहले ही बिजली विभाग द्वारा पोल तार बदलने का कार्य शुरू कर देने से शहरवासियों में हर्ष है । मौके पर एसआइ रंजीत कुमार सिंह के अलावे विश्वदीप गुप्ता ,अखिलेश मेहता, विजय प्रजापति, मृत्युंजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अवधेश मेहता सहित कई लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply