मिनी बस पलटी , दर्जन भर यात्री जख्मी

हरिहरगंज (पलामू):

थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती ढकचा हाईस्कूल के समीप आरइओ सड़क पर साइड लेने के क्रम में मंगलवार को JH03D7785 सीटी राइड मिनी बस गहरे गड्ढे में पलट गई । जिससे बस पर सवार दर्जन भर यात्री जख्मी हो गए। यात्री बस ढकचा से मेदिनीनगर जा रही थी। । अन्य यात्रियों को मामूली चोट आयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 8.30 बजे ढकचा से सिटी राइड यात्री बस करीब 15 यात्रियों को लेकर मेदिनीनगर के लिए निकली थी। तभी हाईस्कूल के समीप आरइओ सड़क पर रास्ते में मकान ढलाई के बाद रोड पर लगाकर रखी गयी मिक्सचर मशीन से साइड लेने में अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी।
घटना के बाद चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से जख्मी ढकचा के अखिलेश सिंह (64वर्ष), गंगा सिंह (65वर्ष), तिलकाटांड के फुलमति देवी (45वर्ष), सुखाड़ी भुइयां (40वर्ष) एवं बस मालिक नौडीहा के महेन्द्र राम को इलाज के लिए भेजा। वहीं कई अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई है। सूचना के बाद सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार ने घायलों को इलाज के लिए भेजने में मदद की। सभी घायल नजदीकी नौडीहा तथा अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में इलाजरत हैं।

Leave a Reply