हरिहरगंज ( पलामू )
थाना क्षेत्र के सूलतानी बस स्टैंड के समीप एनएच 98 फोरलेन सड़क पर मंगलवार को स्कार्पियो ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी । जिससे ट्रैक्टर पर बैठे एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान हरिहरगंज के बांसो गांव निवासी घुरा भुईयां का 20 वर्षीय पुत्र सतेन्द्र भुईयां के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर छतरपुर की ओर से आ रही थी। तभी उसी दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे स्कार्पियो ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर के असंतुलित हो जाने से ट्रैक्टर पर बैठा मजदूर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। स्कार्पियो छोड़कर चालक फरार बताया जाता है।