बरवाडीह (लातेहार)
जिला कल्याण के तहत बरवाडीह प्रखंड मे कई गांव में कराए जा रहे कब्रिस्तान और सरना देवस्थल की चहारदीवारी सह शेड निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है।
मिली खबर के अनुसार जिला कल्याण विभाग द्वारा बरहगोड़ी, पोखरीकला और पोखरीखुर्द कब्रिस्तान, बरवाडीह तथा कुटमू सरना देवस्थल की चहारदीवारी सह शेड निर्माण के लिए आईटीडीए लातेहार के परियोजना निदेशक ने ग्रामसभा के जरिए लाभुक समिति का गठन कर कार्य कराने की अनुमति दी थी। जबकि अधिकांश ग्रामसभा अबतक विवादित और बरवाडीह बीडीओ के पास लंबित हैं। वहीं किसी भी कार्यस्थल पर न तो कोई योजना बोर्ड है और न ही प्राक्कलन के बारे में कोई उल्लेख।हाल यह है कि बिना कोई विभागीय कार्यादेश लिए कुछ दबंग लोगों ने मनमाने ढंग से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। योजनास्थल के आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक मात्र एक से सवा फीट गहराई की नींव पर 10 और 08 एमएम की छड़ तथा चिमनी की जगह बंगला भट्ठे की ईंट से कराई जा रही चहारदीवारी निर्माण से योजना के टिकाऊपन को लेकर लोगों में अभी से ही संदेह होने लगा है।
हालांकि इसबारे में बेतला के मो नौशाद, हसीबुल्लाह अंसारी, ग्राम पोखरीखूर्द के वजीर मियां, सलामत अंसारी, रहीमुद्दीन अंसारी कुर्बान मियां, कुटमू के हरेश्वर बैठा, चरितर बैठा, प्रमोद रजक आदि ने गतदिनों इसकी लिखित शिकायत लातेहार के डीसी, डीडीसी और आईटीडीए परियोजना निदेशक से कर दिए जाने की बात बताई। वहीं मामले में संबंधित जेई रौशन कुमार ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदन भेज दिया जाएगा।

