शिक्षा और नशामुक्ति के लिए किया जागरूक
सतबरवा (पलामू)
सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्र घुटवा पंचायत के सेरंगदाग गांव में रविवार को नारायण सेवा समिति के द्वारा आदिवासी समुदाय के असहाय व जरूरतमंद परिवारों के बीच साड़ी, धोती वस्त्रों का वितरण किया गया। नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष निर्दोष कुमार उर्फ अकलू बाबा ने बताया कि नर सेवा में ही नारायण सेवा है। वहीं उपस्थित समीति के लोगों ने ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया और नशा से दूर रहने की प्रेरणा दी। और उन्होंने कहा कि समाज का विकास तभी संभव है जब हम नशा जैसी बुराइयों से दूर रहकर बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करें।इस अवसर पर बिहारी प्रसाद (शिक्षक) के साथ सेरंगदाग के राहुल सिंह, विनोद सिंह, उपेंद्र सिंह, उमेश सिंह एवं विनय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी समाज सेवा के लिए सहयोग देने की बात कही।

