पत्रकार जसप्रीत सिंह की पत्नी का निधन, शोक की लहर

मेदिनीनगर,पलामू: थर्ड आई अखबार के प्रधान संपादक एवं प्रसार भारती (आकाशवाणी एवं दूरदर्शन) के जिला प्रतिनिधि जसप्रीत सिंह उर्फ गुड्डू की पत्नी नीतू सिंह गुड़िया का शनिवार सुबह एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।जानकारी के अनुसार, वह पिछले एक सप्ताह से बीमार थीं और लगातार इलाज चल रहा था। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। उनके निधन से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। शोकसंतप्त परिवार के प्रति विभिन्न सामाजिक, पत्रकारिता एवं राजनीतिक संगठनों ने संवेदना प्रकट की है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।

Leave a Reply