मेदिनीनगर (पलामू)
सदर प्रखंड के पोलपोल पंचायत अंतर्गत चामा गांव में स्थित सुखदेवा शिव मंदिर का 12 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है ।मंदिर के संस्थापक समाजसेवी सह जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को। अपने पूरे परिवार के साथ विधिवत पूजा अर्चना की ।वही श्री रामचरितमानस के संपूर्ण पाठ का आयोजन किया गया ।।विदित हो कि शुक्रवार को रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है ।इसके पश्चात भंडारा का आयोजन भी किया गया है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा कि 2013 में मंदिर का स्थापना किया गया था। प्रत्येक वर्ष निश्चित तिथि को स्थापना दिवस मनाया जाता है। जिसके तहत पूजा अर्चना, रुद्राभिषेक व भंडारे का आयोजन किया जाता है ।उन्होंने कहा कि भक्ति में अपार शक्ति छिपी है ।उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी मैं हूं भगवान भोलेनाथ की कृपा से हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग सुखी संपन्न रहें भगवान भोलेनाथ से यही कामना करता हूं ।उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा करना हम सबों का परम धर्म है ।उन्होंने कहा कि कलयुग में भगवान का स्मरण करना, राम नाम संकीर्तन करना ही पुण्य कार्य है। इस मौके पर उनके पिता लक्ष्मण सिंह मां प्रमिला देवी , राज कुमारी देवी,सुनैना देवी, प्रियंका देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, सुखदेव सिंह, प्रभुनाथ राम, विबेक कुमार सिंह, संजय प्रजापति, उपेंद्र सिंह, नंदलाल सिंह, आदि लोगों ने भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना किया ।इस मौके पर मंदिर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वाद्य यंत्रों से व भक्ति गीतों से सुबह से ही पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो रहा है ।लोगों का श्रद्धा देखते बन रहा है।

