मेदिनीनगर (पलामू)
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. दो महीने की राशि एक साथ लाभकों को दी जाएगी. 5000 रुपए एक साथ लाभुकों के खाते में राशि आएगी.
पलामू जिला को मंईयां सम्मान योजना के महिला, बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग ने 559 करोड़ रुपये दिए हैं. जल्द ही लाभुकों के खाते में मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी हुई राशि चली जाएगी. मंईयां सम्मान योजना के साथ साथ सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों की राशि भी उनके खाते में जाएगी.
पलामू सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने बताया कि विभाग के द्वारा राशि आवंटित हो गई है जल्द ही लाभुकों के खाते में राशि भेजी जाएगी. सर्वजन पेंशन योजना के भी लाभुकों को राशि शुक्रवार को मिल सकती है.
सभी का हुआ आधार सीडिंग
पलामू जिला में 3 लाख 54 हजार के करीब मंईयां सम्मान योजना के लाभुक हैं. सभी लाभुकों का आधार सीडिंग का कार्य पूरा हो चुका है. 29 अप्रैल से 05 मई तक स्पेशल कैंप लगाकर पलामू में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का आधार सीडिंग किया गया.

