रेहला से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त

विश्रामपुर (पलामू) :

बिश्रामपुर एसडीपीओ आलोक टूटी ने बुधवार की रात रेहला थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है. टूटी ने बताया कि अवैध उत्खनन को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी.जिसके बाद बुधवार की रात छापामारी अभियान चलाया गया.इसी दौरान कोयल नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर जा रहे एक ट्रैक्टर को बी मोड़ के पास खदेड़ कर पकड़ा गया.जिसे जब्त कर रेहला थाने को सुपुर्द कर दिया गया है.रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई के लिये खनन विभाग को सूचना दे दी गयी है.

Leave a Reply