नावटोली चौक पर DCLR की गाड़ी से भीषण टक्कर, बाइक सवार दो युवक घायल

मेदिनीनगर (पलामू)

शहर थाना क्षेत्र के नावटोली चौक पर बुधवार को एक तेज रफ्तार सरकारी वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी DCLR (डिप्टी कलेक्टर ऑफ लैंड रिफॉर्म) की थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय गाड़ी में केवल ड्राइवर मौजूद था। स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर नशे में प्रतीत हो रहा था। लेकिन इससे पहले कि लोग उसे पकड़ पाते, वह मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक प्रभारी शामल अहमद मौके पर पहुंचे और घायल युवकों को अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply