स्कूल भवन का निर्माण कार्य गुणवता पूर्ण करे , नही तो संवेदक पर होगी कार्यवाई : रामचंद्र सिंह

बरवाडीह (लातेहार)

संवेदक मानदारी और गुणवता पूर्ण तरीको से सरईडीह पल्स टू स्कूल का अतरिक्त भवन का निर्माण करे नही तो कार्यवाई के लिए तैयार रहे।
उक्त बाते क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र सिंह ने मंगलवार को बरवाडीह प्रखंड के सरईडीह पल्स टू स्कूल परिसर मे अतरिक्त भवन का शिलान्यास के दौरान कहा। उन्हों ने कहा कि हमारी हेमंत की सरकार भ्र्ष्टाचार को समाप्त करने मे लगी है। उन्हों ने संवेदक को चेतावनी देते हुए कहा कि आप स्कूल भवन को ईमानदारी व गुणवता पूर्ण कार्य करे। अगर भवन निर्माण मे किसी तरह की शिकायत मिलती है कार्यवाई की जाएगी। वही विधायक ने बरवाडीह रेलवे लोको शेड के समीप कब्रिस्तान का फेज दो का सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया । मौके जिप सदस्य संतोषी शेखर, समाजिक कार्यकर्ता हेसामुल अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह, बूथ कांग्रेस के प्रदेश समन्यवक विजय बहादुर सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम,केचकी मुखिया बुधेश्वर सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष रंजीत कुमार राजू, मुन्ना खान ,गोपाल राजवंशी, फिरोज अहमद मुना ,प्रेम कुमार अधूरा समेत कई गण्यमान लोग मौजूद थे।

Leave a Reply