प्रखंड स्तरीय केसीसी शिविर में 45 आवेदन हुए प्राप्त

हरिहरगंज ( पलामू )

पिपरा प्रखंड सभागार में किसानों के लिए मंगलवार को प्रखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नये केसीसी ऋण किसानों का बीज वितरण हेतु पंजीकरण केसीसी ऋण माफी की कार्रवाई का प्रक्रिया सहित कृषि संबंधित अन्य आवेदन जमा हो रहे थे । प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरजुन राम ने बताया कि नया केसीसी ऋण के लिए 45 आवेदन प्राप्त हुए तथा बीज हेतु 38 किसानो ने अपना पंजीकरण कराया है । वहीं प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष गौतम राज ने कहा कि किसी कारणवश जो किसान शिविर तक नहीं पहुंच पाए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है । इसी माह के 20 व 27 मई को दो बार शिविर का आयोजन होना है । शिविर में पहुंचकर कृषि ऋण के लिए आवेदन दे सकते हैं । इसके लिए किसान मित्रों को भी किसानों को प्रेरित करने के लिए कहा गया । मौके पर एटीएम रंजीत कुमार पैक्स अध्यक्ष भैरव सिंह, मुन्ना सिंह, सुनील कुमार सिंह, कृष्णकांत सिंह, वार्ड सदस्य पुतुन सिंह, अनिल प्रजापति, विनोद पासवान सहित कई लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply