पीएम मोदी के मन की बात को सुन उत्साहित दिखे भाजपा कार्यकर्ता

हरिहरगंज ( पलामू ): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम की 121वीं कड़ी में देश को संबोधित किया। इस दौरान हरिहरगंज मंडल के न्यू सब्जी मंडी स्थित बूथ संख्या 314 अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के मन की बात सुन उत्साहित दिखे। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कश्मीर के पहलाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंक के सरपरस्तों का हताशा बताया । वहीं पीड़ित परिवारों को न्याय तथा दोषियों और साजिशकर्ताओं को कठोरतम जवाब दिए जाने की बात कही। कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने भारत के विकास यात्रा की उल्लेखनीय उपलब्धियों का चित्रण करते हुए सभी वर्ग को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन के अलावे जिला कार्य समिति सदस्य राजेश रंजन मिश्रा किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री अवधेश कुमार मेहता भाजपा कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह बलराम ठाकुर संतोष शर्मा नंदकिशोर मेहता अजीत कुमार राहुल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply