लोक अदालत में 32 मामले का निस्तारण सात लाख 39 हजार 50 रुपये का मामला सेटल

मेदिनीनगर (पलामू)

पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें सुलह समझौते के आधार पर 32 मामले का निस्तारण किया गया ।सात लाख 39 हजार 50 रुपए का मामला सेटल हुआ। उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में मामले निस्तारण को ले 11 पीठो का गठन किया गया था। पीठ संख्या दो में विद्युत विभाग के 13 मामले का निस्तारण किया गया ।पीठ संख्या चार में आपराधिक 16 मामले का निस्तारण किया गया ।पीठ संख्या 10 में प्री लिटिगेशन के तीन मामले का निस्तारण किया गया।इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास,,जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम अखिलेश कुमार, प्रतीक चतुर्वेदी ,शंकर महाराज ,आभास कुमार, स्वेता ढींगरा ,राजकुमार मिश्रा ,आयशा खान ,सी जे एम मनोरंजन कुमार ,सुशीला सोरेंग, रवि शंकर पांडेय,अर्पित श्रीवास्तव, सोनम बिश्नोई, शंभू महतो, रशिम ,चंदेल कमल प्रकाश समीरा खान निर्भय प्रकाश , कमल प्रकाश,लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चन्द सिंह ,डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय,असिस्टेंट वीर विक्रम बक्स राय ,पुष्कर राज ,उत्तम कुमार ,नीतू सिंह ,कुमार शिवाजी सिंह ,संजय कुमार सिन्हा, बीना मिश्र, शिवाजी सिंह,समेत दर्जनों अधिवक्ता वादकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply