दुर्गम वन क्षेत्रों में सीमित संसाधनों के बावजूद दुश्मनों को परास्त करना सिखाता है स्काउट गाइड का प्रशिक्षण : अविनाश देव

मेदिनीनगर (पलामू)

संत मरियम विद्यालय के बच्चों को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चे तृतीय सोपान के सैनिक प्रशिक्षण लेकर मैदान में अपना छद्म प्रदर्शन दिखाया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव शामिल हुए। उन्होंने स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा सलामी ली और बेस कैंप का मुआयना किया। बच्चों ने बताया कि जब देश आपात स्थिति से गुजरेगा, पड़ोसी मुल्क से जब युद्ध छिड़ जाएगा, उस वक्त आज का किया प्रशिक्षण काम आएगा। जब हम अपने देश की सीमा पर या देश के अंदर दुर्गम वन इलाकों में होंगे, दूर-दूर तक कोई संसाधन नहीं होगा, तब हम भूख-प्यास को झेलते हुए शत्रुओं से कैसे मुकाबला करेंगे, तब आज का स्काउट गाइड में लिया प्रशिक्षण काम आएगा। बच्चों ने उस आपातकालीन संकट के दौर में भूख मिटाने का, अपने शिविरों में भोजन बनाने का प्रदर्शन दिखाया। अपने बेस कैंपों में ईंट के चूल्हे पर लकड़ी के गोइठों से खाना पकाकर खुद साबित किया कि हर परिस्थिति में हम मुकाबले के लिए तैयार हैं।

झंडोतोलन कर स्काउट गाइड के बच्चों को संबोधित करते हुए अविनाश देव ने कहा कि हमारे लिए यह देश प्रथम है, इसलिए हमारी प्राथमिकता देश की हिफ़ाज़त करना है। देश ने 1962, 1965, 1971 और 1999 के युद्धों को देखा और जीता है। यह सब आपके जैसे जांबाज़ भावी सैनिकों के बदौलत ही जीता गया है। आगे उन्होंने कहा कि आपने देखा, 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी में 27 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया, वैसे ही खतरों से खेलने के लिए आज आपको तैयार किया जा रहा है। देश की आंतरिक सुरक्षा अक्षुण्ण रहनी चाहिए। एकता, अखंडता और संप्रभुता देश के जवानों और किसानों के माथे पर है। आपका जौहर हर जगह दिखना चाहिए। आने वाले दिनों में संत मरियम विद्यालय का यह मैदान सैनिक शिक्षा को मज़बूत करने के लिए घुड़सवारी, राइफल शूटिंग, तीरंदाज़ी, तैराकी आदि का मैदान होगा और यहां से जल, थल व नभ के सैनिक निकलेंगे और भारत बोलेगा- ‘जय हिंद!’ इस मौके पर सोनू पांडेय, सुनील यादव, अपरेंद्र सर, कादरी सर सहित सभी शिक्षक रहे, वहीं पूर्व में उत्तीर्ण बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply