पलामू में भव्यता के साथ मनाएं अंतराष्ट्रीय योग दिवस : उपायुक्त

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को, तैयारी शुरू

मेदिनीनगर (पलामू)

जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड मुख्यालय, आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं पंचायत मुख्यालयों में भी योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित कराने का निदेश

योग कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को है। इसके सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में पदाधिकारी की बैठक हुई। इसमें जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंड व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुचारू और व्यवस्थित रूप से योग कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर चर्चा हुई। उपायुक्त में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्यता के साथ मनाने का निदेश दिया। उन्होंने योग कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी। आयुष विभाग के पदाधिकारी को योग दिवस की तैयारी को लेकर आवश्यक सामान का प्रबंध करने सहित सभी आवश्यक तैयारियां करने का निदेश दिए। साथ ही नगर निगम के पदाधिकारियों को योग स्थल की सफाई व्यवस्था, पेयजल एवं चलंत शौचालय का इंतजाम दुरुस्त करने का निदेश दिया। वहीं योग दिवस की प्रचार -प्रसार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि योग से हम शारीरिक रूप से मजबूत हो सकते हैं। योग हमें स्वस्थ बनाता है। इसलिए अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने योगा दिवस पर योगाभ्यास में शामिल होने वालो के बीच टी-शर्ट, टोपी आदि वितरण का भी निदेश दिया। वहीं बेहतर योग करने वालों को योगा डायरी तथा पहली बार आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने का निदेश दिया।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड मुख्यालय, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पंचायत मुख्यालयों, सभी स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी सुचारू और व्यवस्थित रूप से योगाभ्यास कार्यक्रम करने का निदेश दिया। वहीं ब्राडकास्ट के माध्यम से योग से होने वाले लाभ एवं योगाभ्यास नहीं करने के कारण होने वाले हानियों के प्रसार का भी निदेश दिया।

21 जून को योगाभ्यास का कार्यक्रम प्रातः 6:30 बजे से होगा। इसके लिए स्थल के रूप में स्थानीय शिवाजी मैदान में प्रस्तावित है।

उपायुक्त ने जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ योग समितियां, विद्यार्थियों , समाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों, मीडिया कर्मियों, आमजनों सहित सभी जिलेवासियों से योग दिवस कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

बैठक में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामनारायण कारक, आयुष के डीपीएम डॉ. मृत्युंजय कुमार कुमार मेहता सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply